सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट : हरियाणा के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन ने नया मोड़ ले लिया है। न्याय संघर्ष मोर्चा ने कहा कि हरियाणा सरकार की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं और अब उनका ध्यान चंडीगढ़ प्रशासन पर दबाव बनाने की दिशा में होगा। मोर्चा का कहना है कि हरियाणा सरकार ने डीजीपी और एसपी को हटाने जैसी मांग पूरी कर दी है और सकारात्मक कदम उठाए हैं, अब चंडीगढ़ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
इससे पहले, न्याय संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को मटका चौक से पंजाब राजभवन तक कूच करने की घोषणा की थी। मोर्चा के कानूनी सेल के उपाध्यक्ष एडवोकेट रवि गौतम ने बताया कि यह निर्णय सोमवार को दिए गए अल्टीमेटम के 48 घंटे पूरे होने के बाद लिया गया है। रविवार को सेक्टर-20 के गुरु रविदास मंदिर में महापंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें प्रशासन को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
#Haryana #YPuranKumar #IPSOfficer #JusticeStruggleMorcha #GovernmentAction #ChandigarhAdministration #PoliceAccountability #Protest #DGPRemoval #SPRemoval
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
हरियाणा के नए कार्यवाहक डीजीपी तय, शत्रुजीत कपूर को सरकार ने किया अवकाश पर भेजा
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 47
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1055