World Boxing Championship : लिवरपूल में जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अस्ताना वर्ल्ड बॉक्सिंग कप की स्वर्ण पदक विजेता जैस्मिन लांबोरिया ने ब्राजील की दो बार की ओलंपियन जुसीलन सेर्कुइरा रोमीयू को हराकर महिला 57 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
जैस्मिन और रोमीयू की भिड़ंत इससे पहले अस्ताना के फाइनल में भी हुई थी, जहां करीबी मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विजयी रही थीं। इस बार भी जैस्मिन ने लिवरपूल में तीनों राउंड में दबदबा बनाए रखा और 5-0 से मुकाबला जीत लिया। अब वह पदक सुनिश्चित करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
वहीं, महिलाओं के 54 किग्रा भार वर्ग में साक्षी को तुर्की की हतिसे अकबा के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका सफर समाप्त हो गया। इसी तरह सनमाचा चानू को कजाकिस्तान की नताल्या बोगदानोवा के खिलाफ 0-5 से हार झेलनी पड़ी। पुरुष वर्ग में सचिन (60 किग्रा) का मुकाबला कजाकिस्तान के बीबार्स झेक्सेन से होगा, जबकि सुमित (75 किग्रा) बुल्गारिया के रामी कीवान से भिड़ेंगे।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 135
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1171