Home » खेल » Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने रचा नया इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचकर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच ने रचा नया इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचकर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा

Wimbledon 2025
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

Wimbledon 2025: सर्बिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जोकोविच ने इटली के फ्लेवियो कोबोली को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर का 13 बार सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड तोड़ दिया

मुकाबले का स्कोर

कोबोली ने पहला सेट जीतकर मुकाबले में रोमांच पैदा कर दिया, लेकिन जोकोविच ने बेहतरीन वापसी करते हुए 6-7(6), 6-2, 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। इससे पहले अंतिम-16 में भी जोकोविच ने एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार रिटर्न किया था।

जोकोविच का सेमीफाइनल सफर

नोवाक जोकोविच अब तक विंबलडन में निम्न वर्षों में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं:
2007, 2010–2015, 2018, 2019, 2021–2025
कुल: 14 बार

वहीं, रोजर फेडरर 13 बार (2003–2009, 2012, 2014–2017, 2019) सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

जोकोविच अब अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने से महज दो जीत दूर हैं। उन्होंने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिनमें 7 विंबलडन शामिल हैं।

अगला मुकाबला: सिनर बनाम जोकोविच

जोकोविच का सेमीफाइनल में सामना होगा 23 वर्षीय जैनिक सिनर से। दोनों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है।

अल्कारेज और टेलर फ्रिट्ज के बीच दूसरा सेमीफाइनल

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने भी विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को सीधे सेटों में हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब अल्कारेज का मुकाबला अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा।

इगा स्वियातेक का पहला विंबलडन सेमीफाइनल

महिला सिंगल्स में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने विंबलडन में इतिहास रचते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने ल्युडमिला सैमसोनोवा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया।

अब स्वियातेक का सामना सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच से होगा, जिन्होंने रूस की मीरा आन्द्रेवा को हराकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।

स्वियातेक का ग्रैंडस्लैम रिकॉर्ड:

  • 4 फ्रेंच ओपन

  • 1 यूएस ओपन

  • अब पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल

विंबलडन में यह स्वियातेक की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। इससे पहले उन्होंने 2023 में क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था।

निष्कर्ष:

Wimbledon 2025 दर्शकों के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है—जहां जोकोविच रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, वहीं नई पीढ़ी के खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या जोकोविच अपना 8वां विंबलडन खिताब जीतकर इतिहास में एक और अध्याय जोड़ पाएंगे।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स