लेटेस्ट न्यूज़
हरियाणा का 23वां जिला बना हांसी:CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया | हर घर तिरंगा अभियान के बाद बढ़ी राष्ट्रीय ध्वज की संख्या, पानीपत में सालाना आठ करोड़ तिरंगों का किया जा रहा पुनर्चक्रण | खनन कार्य बंद, निर्माण सामग्री महंगी; GRAP-4 के कड़े प्रतिबंध लागू, NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक्शन में सरकार | कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण | हरियाणा DGP के पद से हटाए गए शत्रुजीत कपूर, अतिरिक्त काम देख रहे ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक | ‘केरल में राजनीतिक प्रभाव बढ़ा’, स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले राजीव चंद्रशेखर |
Home » लेटेस्ट न्यूज़ » कौन हैं डॉ. प्रियंका शर्मा? आतंकी कनेक्शन के शक में हिरासत में ली गईं, बाद में मिली रिहाई

कौन हैं डॉ. प्रियंका शर्मा? आतंकी कनेक्शन के शक में हिरासत में ली गईं, बाद में मिली रिहाई

कौन हैं डॉ. प्रियंका शर्मा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

कौन हैं डॉ. प्रियंका शर्मा : जम्मू-कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के शक में हिरासत में ली गईं डॉ. प्रियंका शर्मा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। परिवार का कहना है कि उनका किसी भी आतंकी नेटवर्क या गिरफ्तार डॉ. आदिल अहमद से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, जांच जारी रहने के चलते पुलिस ने उनका मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिया है।

कौन हैं डॉ. प्रियंका शर्मा?

डॉ. प्रियंका शर्मा हरियाणा के रोहतक स्थित जनता कॉलोनी की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह झज्जर के डीघल गांव के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है और वर्ष 2023 से स्टडी लीव पर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जनरल मेडिसिन में एमडी कर रही हैं।

उनकी शादी भिवानी जिले के बजीना गांव में हुई है। उनके पति अनिरुद्ध शर्मा भिवानी के सिविल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं। पिता सतीश महम शुगर मिल में सिक्योरिटी टीम में तैनात हैं, भाई भारत सोनीपत रोडवेज डिपो में क्लर्क है और मां गृहणी हैं।

अनंतनाग में किराए के घर में रह रही थीं

डॉ. प्रियंका अक्टूबर 2023 से अनंतनाग के मलकनाग इलाके में किराए के मकान में रह रही थीं। इसी दौरान नौगाम ब्लास्ट मामले की जांच के तहत टीम ने डॉ. खालिद अजीज टाक के घर छापा मारा, जहाँ प्रियंका भी मौजूद थीं।
इससे पहले पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर डॉ. आदिल अहमद को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था, जिसके लॉकर से AK-47 बरामद हुई थी। आदिल की गिरफ्तारी के बाद डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन भी पकड़े गए थे। मुजम्मिल के फरीदाबाद स्थित घरों से 2900 किलो विस्फोटक मिला था।

परिवार क्या कह रहा है?

डॉ. प्रियंका के भाई भारत ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे वह प्रियंका से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे। कॉल कटने के करीब 5 मिनट बाद पुलिस टीम हॉस्टल पहुंची और उनका फोन बंद हो गया। रात करीब 11:30 बजे जीजा अनिरुद्ध से पता चला कि प्रियंका को हिरासत में लिया गया है।

रात लगभग 12:30 बजे प्रियंका ने परिवार को फोन कर बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है, लेकिन उनका मोबाइल फोन जांच के लिए पुलिस के पास जमा कर लिया गया है। परिवार के अनुसार, पूछताछ सिर्फ डॉ. आदिल अहमद से संबंधित जानकारी को लेकर की गई, जो कॉलेज में उनका सीनियर रह चुका है।

#DrPriyankaSharma
#AnantnagNews
#JammuKashmirUpdate
#TerrorModuleProbe
#NaugamBlast
#MedicalCollege
#PoliceInvestigation
#HaryanaNews

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स