गुरुग्राम में बारिश से सड़कों पर जलभराव : गुरुग्राम में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन के जलभराव मुक्त शहर के दावों की हकीकत उजागर कर दी। बारिश रुकने के एक घंटे बाद भी कई जगहों पर पानी निकासी नहीं हो सकी और कॉलोनियों व सेक्टर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। करोड़ों रुपए जल निकासी परियोजनाओं पर खर्च होने के बावजूद हालात बद से बदतर बने हुए हैं।

तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि कागजों पर हुए काम का असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा। हल्की बारिश में भी गुरुग्राम जलमग्न हो जाता है, जबकि प्रशासन हर बार दावा करता है कि अब शहर में पानी नहीं भरेगा। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी कई बार कहा था कि बारिश बंद होने के एक घंटे के भीतर पानी पूरी तरह निकल जाएगा, लेकिन हर बारिश में यह वादा टूट जाता है। पिछली बार जलभराव से घिरे शहर को देखकर उन्हें भी साल 2026 तक व्यवस्था सुधारने का आश्वासन देना पड़ा।
आज सुबह हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 4, 7, 9, 11, 12, शीतला कॉलोनी, पुलिस लाइन, सेक्टर 14, मियांवाली कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, धनवापुर रोड, न्यू कॉलोनी, पटौदी रोड, अर्जुन नगर, एक्सप्रेसवे सर्विस लेन और हाइवे के ट्रैफिक पुलिस थाने के सामने तक पानी भर गया। एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के नालों की सफाई के लिए हर साल लाखों रुपए खर्च दिखाए जाते हैं, लेकिन मौके की तस्वीरें साफ कर रही हैं कि सफाई का काम केवल कागजों में सीमित है।
इसी बीच देर शाम जेसीबी से खुदाई के दौरान 11 केवीए की लाइन टूट गई, जिससे लक्ष्मण विहार, सेक्टर 4, सूर्य विहार और आसपास के क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया। 18 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी। इन्वर्टर भी देर रात तक डिस्चार्ज हो गए, और पेयजल संकट गहरा गया। बिजली निगम के अनुसार, मरम्मत के लिए गड्ढा खोद दिया गया था, लेकिन रात 2:30 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने गड्ढे में पानी भर दिया, जिससे काम रोकना पड़ा। बारिश थमने के बाद ही बिजली बहाली का कार्य फिर शुरू हो सकेगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN