प्रदूषण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन : वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर के खिलाफ रविवार को दिल्ली के कार्तव्य पथ पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, छोटे बच्चे और पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल थे, जो राजधानी की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चिंता जता रहे थे।
इंडिया गेट से शुरू हुआ मार्च, कार्तव्य पथ पर रोका गया
प्रदर्शन की शुरुआत इंडिया गेट से हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने जहरीली हवा के खिलाफ आवाज़ उठाई। कुछ लोगों को इंडिया गेट पर ही हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद बाकी प्रदर्शनकारी कार्तव्य पथ की ओर बढ़े। यहां भी पुलिस ने उन्हें बसों में धकेलकर और खींचकर हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और छोटे छात्रों को भी जबरन बसों में बैठाया गया।
पुलिस का बयान: सुरक्षा क्षेत्र में प्रदर्शन की मनाही
दिल्ली पुलिस ने पूरी कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि इंडिया गेट और कार्तव्य पथ उच्च सुरक्षा क्षेत्र हैं, जहां किसी भी तरह की रैली या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होती। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह का प्रदर्शन केवल जंतर मंतर पर ही अनुमति लेकर किया जा सकता है, जबकि यह विरोध बिना अनुमति के आयोजित किया गया था।
प्रदर्शनकारियों का आरोप: जंतर मंतर की अनुमति नहीं मिली
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति ही नहीं दी गई थी, जिसके चलते उन्हें इंडिया गेट और कार्तव्य पथ पर एकत्र होना पड़ा।
बावना ले जाए गए सभी प्रदर्शनकारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को बावना स्थित एक स्थल पर ले जाया गया है। यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब दिल्ली की हवा कई दिनों से ‘गंभीर’ श्रेणी में है और विशेषज्ञ इसे “सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल” करार दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार से प्रदूषण संकट पर तत्काल और कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
#DelhiPollution #AirPollution #KartavyaPathProtest #DelhiPolice #EnvironmentalProtest #CleanAirNow #RightToBreathe
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122