पानीपत में दो घंटे रुकी वंदे भारत : दिवाना रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार दोपहर बड़ी घटना हुई। बीबीएमबी का हाईटेंशन तार टूटकर रेलवे की डाउन लाइन की ओएचई लाइन पर गिर गया। तार गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद रेलवे प्रशासन तुरंत अलर्ट पर आ गया। इस वजह से दिवाना स्टेशन के पास पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा।
सूचना मिलते ही करीब 1:15 बजे एसई लोकेश मीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2:45 बजे ट्रैक को चालू किया जा सका। इस दौरान पानीपत रेलवे स्टेशन पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। ट्रेन नंबर 12026 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को भी स्टेशन पर 2:15 बजे से लेकर 3:50 बजे तक खड़ा रखना पड़ा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 122
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1130