Home » राष्ट्रीय » Uttar Pradesh News: कार और ट्रक की भिड़ंत, महिला समेत चार की मौत, तीन घायल

Uttar Pradesh News: कार और ट्रक की भिड़ंत, महिला समेत चार की मौत, तीन घायल

Road accident in Barabanki
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, उत्तर प्रदेश: Road accident in Barabanki बाराबंकी जिले के रामनगर कोतावली क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक गोंडा के बताए जा रहे हैं। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही घायलों को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

शादी से लौट रहे थे वापस 

यह हादसा बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर धनौरा मोड़ के पास अंचल चंचल ढाबा के पास अर्टिगा कार व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। कार लखनऊ की ओर से गोंडा जा रही थी कि सामने से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रंक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार सवार कानपुर से विवाह में शामिल होने के बाद घर की ओर जा रहे थे। कार और ट्रक में टक्कर इतनी घातक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लगभग डेढ़ किलोमीटर के आसपास लंबा जाम लग गया। इस जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी।

Road accident in Barabanki
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार-ट्रक।

डीलर और उनके साले की भी मौत

गोंडा के प्रोपर्टी डीलर रमाशंकर मौर्य, उनकी पत्नी, बेटे-बेटी और साला सुधीर कुमार व उसकी पत्नी शांति के साथ कानपुर से गोंडा लौट रहे थे। लौटते समय कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कटर हो गई। इस टक्कर से कार में सवार रमाशंकर मौर्य, सुधीर और सुधीर की पत्नी शांति, कार चालक अयान की मौत हो गई। रामशंकर की बेटी अवनी, बेटा यक्ष और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल में मिले उनके किसी रिश्तेदार ने बताया कि रमाशंकर गोंडा शहर कोतवाली के खेरवा के रहने वाले थे। उधर, इसे हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी घायलों की पहचान की जा रही है। ट्रक और कारको कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। रामनगर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़ें: Girl Drowned in Tub: टब में डूबी बच्ची, वेंटिलेटर नहीं मिलने पर बच्ची ने तोड़ा दम

Floods and Landslides: पूर्वोत्तर राज्यों बाढ़ बनी आफत, बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स