Home » शिक्षा » UPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के 64 अभ्यार्थी धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे : मुख्यमंत्री

UPSC की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के 64 अभ्यार्थी धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे : मुख्यमंत्री

Nayab singh saini
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उत्तीर्ण हरियाणा के 64 अभ्यार्थियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में अपना योगदान देंगे और धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री अपने निवास संत कबीर कुटीर में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 के नवचयनित हरियाणा के अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवा विकसित भारत के सपने की नींव हैं। विश्वास है कि आप देश के हर हिस्से में पहुंचकर भारत की अनेकता में एकता के भाव को मजबूत करने के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन करेंगे। सीएम ने अभ्यर्थियों का आह्वान किया कि वे जहां भी सेवाएं दे अपनी काबिलियत से सफलता के झंडे गाड़े।

Nayab singh saini
आज संत कबीर कुटीर पर आयोजित कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफल हुए हरियाणा के होनहार अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री।

पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने मिशन मेरिट व बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने के सिस्टम को लागू किया है। उसके बाद युवा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 75 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़े गांवों में तो यह संख्या 350-400 है।

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके लिए मैं आप और आपके अभिभावकों को शुभकामनाएं देता हूं। पिछले 10 वर्षों देश में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसी का नतीजा है कि विश्व के शक्तिशाली देशों के अध्यक्ष भारत की तारीफ कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि भारत को दुनिया में सिरमौर देश बनाना है।

महाभारत ग्रंथ के हर अध्याय से सीख लें : रस्तोगी 

उन्होंने कहा कि आप लोग भी देश के 140 करोड़ लोगों के हितों के लिए काम करेंगे और वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प की पटकथा आप युवा अपनी कलम से लिखेंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस मौके पर अभ्यर्थियों से महाभारत ग्रंथ के हर अध्याय से सीख लेने का आह्वान किया।  इस दौरान सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री  के.एम पांडुरंग ने कहा कि आप एक बहुत कठिन परीक्षा पास करके आए हो। अपने लक्य्  को पाने के लिए आपने कठिन परिश्रम और मेहनत की है।  अब सब तक अलग-अलग भूमिकाओं में देश के लिए सेवाएं देंगे। अब आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है और आपका उद्देश्य बड़े स्तर पर लोगों की भलाई का होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी बीबी भारती, विवेक कालिया, अन्य अधिकारी व सफल अभ्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Permalink: https://haryanadhakadnews.com/national/7796/

Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8100/

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स