हरियाणा में नए जिलों के गठन पर अपडेट नए जिलों के गठन पर लगी रोक, 2026 तक नहीं होगा कोई बदलाव
हरियाणा में नए जिलों, तहसीलों और उप-तहसीलों के गठन को लेकर अहम अपडेट सामने आई है। फिलहाल राज्य सरकार ने प्रशासनिक सीमाओं में किसी भी तरह के बदलाव पर रोक लगा दी है। अब 1 जनवरी 2026 से पहले कोई नया जिला या उपमंडल नहीं बनाया जाएगा। यह निर्णय जनगणना 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
वित्तायुक्त एवं राजस्व तथा आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह फैसला जनगणना नियम-1990 के नियम 8, खंड (4) के तहत सुमिता मिश्रा द्वारा लिए गए अधिकारों के तहत लिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में नए जिलों और प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में एक कमेटी पहले ही गठित की जा चुकी है। हालांकि अब यह प्रक्रिया जनगणना कार्य के पूरा होने तक स्थगित कर दी गई है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
पानीपत: शिक्षा मंत्री के गांव के दो सरकारी स्कूल बदहाल, टपक रही हैं छतें, हालत गंभीर
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132