धाकड़ न्यूज, हरियाणा : Underage Crime- हिसार में क्लासमेट ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हिसार के सात रोड कैंट के पास मस्तनाथ काॅलोनी में रहने वाले 14 वर्ष के छात्र दीक्षित को दसवीं पास कर चुके क्लासमेट ने अपने रिटायर्ड दादा की लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मार दी। दोनों गोली दीक्षित की कमर में लगी। इस घटना को वीरवार की सुबह सात रोड खुर्द रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया गया। इसके पीछे का कारण एक साल पहले की रंजिश बताई जा रही है। एक वर्ष पहले स्कूल में डेस्क पर बैठने को लेकर आपस मे कहा-सुनी हो गई थी।
गिरफ्तार किया जा चुका आरोपित
इस घटना के बाद से हांसी का रहने वाला किशोर फरार हो गया था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। ये दोनों दसवीं में एक साथ पढ़ते थे। मूलरूप से चरखी दादरी के जिंझर गांव का निवासी और सेना से रिटायर्ड प्रकाश अपने परिवार के साथ हिसार केंट के पास मस्तनाथ कॉलोनी में रहता है। उसका एक बेटा और एक बेटी दो बच्चे हैं। उसक बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है।
सुबह घर से दूध लेने गया था दीक्षित
वीरवार को स्कूल की छुट्टी थी। इसलिए वह सुबह घर से थोड़ी दूरी पर दूध लेने के लिए चला गया था। उसने सवा सात बजे घर पर फोन कर बताया कि उसने दूध ले लिया है और थोड़ी देर में घर पहुंच रहा है। जब काफी देर तक वह नहीं आया तो उसके परिवार वालों ने उसके पास कॉल किया। पहले तो घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन अटैंड नहीं किया। कुछ देर बाद मोबाइल किसी महिला ने उठाया और बताया कि उसे गोली लगी है और वह यहां पड़ा है। यह बात सुनते ही उसके परिवार वाले तुरंत वहां पर पहुंचे। वे दीक्षित को शहर के जिंदल हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें :-
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Faridabad News: कुत्तों ने नोचा नवजात का शव, हाथ-पैर और सिर मिला गायब

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN