15 अगस्त से पहले लाल किले में बरामद हुए दो पुराने कारतूस : स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक एक हफ्ते पहले लाल किले में सुरक्षा जांच के दौरान दो पुराने कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों कारतूस खराब हालत में पाए गए हैं और इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा तलाशी के दौरान एक पुराना सर्किट बोर्ड भी मिला है, जिसके बारे में अनुमान है कि वह कभी किसी कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए इस्तेमाल हुआ होगा। इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुटी है।
सुरक्षा चूक पर कार्रवाई: 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस घटना से पहले शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई थी, जब लाल किले की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को डमी बम को न पहचान पाने के चलते सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत रोजाना सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम सिविल ड्रेस में डमी बम के साथ लाल किले के परिसर में दाखिल हुई थी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके। इसके चलते सातों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की गई।
बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में अवैध रूप से घुसने के आरोप में छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और वे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मजदूरी करते थे। जांच में सामने आया है कि ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे।
डीसीपी की सख्त चेतावनी
लाल किले की सुरक्षा को लेकर हुई इस बड़ी चूक के बाद संबंधित सभी पुलिसकर्मियों को डीसीपी राजा बांठिया की ओर से सख्त चेतावनी दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN