सिरसा के डबवाली में 24 अगस्त को हरियाणा यूथ मैराथन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक अलर्ट : सिरसा जिले के डबवाली में 24 अगस्त को आयोजित होने वाली यूथ मैराथन को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। मैराथन को देखते हुए डबवाली पुलिस ने यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के अनुसार 24 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई मार्ग बंद रहेंगे। इनमें चौटाला रोड (गांव शेरगढ़ से बस स्टैंड, कॉलोनी रोड तक), बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक, कबीर चौक से अंडर ब्रिज कबीर बस्ती, गुरु नानक धर्मकांटा तक तथा कबीर चौक से रेलवे फाटक (PNB बैंक तक) का मार्ग शामिल है।
पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अस्थायी रूट मैप भी जारी किया है। वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
अस्थायी रूट इस प्रकार हैं:
-
गंगानगर और हनुमानगढ़ (राजस्थान) से आने वाले वाहन तथा चौटाला से पंजाब और सिरसा जाने वाले वाहन भारतमाला रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
-
गांव अबूबशहर, आसाखेड़ा, सकता खेड़ा और शेरगढ़ से आने वाले वाहन गांव शेरगढ़ से अलीकां जाने वाले मार्ग का उपयोग करें। वहां से ऐलनाबाद रोड होते हुए NH-09 का प्रयोग कर सिरसा जा सकते हैं। इसके अलावा भारतमाला रोड से गांव डूमवाली होकर बठिंडा व श्री मुक्तसर साहिब की ओर जा सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128