दिल्ली प्रदूषण : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पीएम मोदी सख्त, 19 एजेंसियों से मांगी विस्तृत ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’
दिल्ली में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदूषण के हालात पर पीएमओ अब सीधे तौर पर निगरानी कर रहा है। इसी क्रम में राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण का काम संभाल रही 19 सरकारी एजेंसियों से विस्तृत ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ (ATR) तलब की गई है।
दिल्ली सरकार ने 19 विभागों को भेजे नोटिस
PMO के निर्देशों के बाद दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने 25 नवंबर को परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी (PWD), दिल्ली नगर निगम (MCD) समेत कुल 19 विभागों को पत्र भेजे। इन पत्रों में पूछा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं और उनकी विस्तृत रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
PM मोदी की सीधी निगरानी
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो दिल्ली की हर समस्या पर वे स्वयं नज़र रखेंगे। चुनाव के बाद बीजेपी सरकार के गठन के साथ ही पीएम ने दिल्ली की प्रमुख समस्याओं—खासतौर पर प्रदूषण—पर सीधी निगरानी शुरू कर दी है। PMO के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में इस विषय पर एक विशेष टास्क फोर्स पहले ही बनाई जा चुकी है।
‘हवा-हवाई नहीं, जमीनी रिपोर्ट चाहिए’
सूत्रों के अनुसार, टास्क फोर्स की 23 अक्टूबर की बैठक में एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे केवल कागज़ी जानकारी न दें, बल्कि जमीनी स्तर पर किए जा रहे वास्तविक काम की रिपोर्ट सौंपें। बैठक में यह भी कहा गया कि यदि किसी विभाग को किसी समस्या के समाधान में बाधा आ रही है, तो PMO स्तर पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, कुछ विभाग अपनी रिपोर्ट जमा कर चुके हैं और बाकी विभागों से भी जल्द ATR मिलने की उम्मीद है। सभी रिपोर्टों को संकलित करके PMO को भेजने की प्रक्रिया जारी है।
#DelhiPollution #PMModi #PMOAction #AirQualityCrisis #DelhiAQI #PollutionControl #EnvironmentNews #BreakingNews #DelhiGovernment #CleanAirMission #ATRReport #NationalNews #DelhiUpdates #PollutionAlert #EnvironmentalAction
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122