दिल्ली–गुरुग्राम नई मेट्रो लाइन का सपना हुआ साकार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट की फाइल एक माह के भीतर केंद्र की वित्तीय समिति को भेजी जाएगी, जिसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।
करीब दो माह में कार्य पूरा होने के बाद मेट्रो लाइन के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रोजेक्ट को चार वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की पहल
1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क विस्तार पर चर्चा हुई।
सीएम ने आग्रह किया कि गुरुग्रामवासियों को एयरपोर्ट तक आसान पहुंच के लिए मेट्रो लाइन की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने इस आग्रह को स्वीकार किया और तुरंत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से बात कर प्रस्ताव को समर्थन दिया।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 131
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1167