टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास : ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक भारतीय क्रिकेट के लिए अनदेखी थी। खास बात यह रही कि भारत ने पहली बार विदेश में किसी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला जीता है। इसके साथ ही 93 साल से चला आ रहा जीत का इंतजार भी खत्म हो गया।
विदेशी ज़मीन पर पांचवें टेस्ट का ऐसा रहा भारत का रिकॉर्ड
ओवल टेस्ट से पहले, भारत ने विदेश में टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला कुल 16 बार खेला था, लेकिन कभी भी जीत नहीं दर्ज कर सका था। इनमें से 6 मुकाबलों में हार और 10 ड्रॉ रहे थे। अब 17वें प्रयास में भारत ने पहली बार जीत दर्ज की, जिससे यह जीत ऐतिहासिक बन गई।
- कुल मैच: 17
- जीत: 1
- हार: 6
- ड्रॉ: 10
जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को दिलाई थी उम्मीद
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रन की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया था। इस दौरान रूट ने 105 और ब्रूक ने 111 रन की शानदार पारी खेली। एक समय ऐसा लगा कि इंग्लैंड आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की।
पांचवें दिन गेंदबाजों ने पलटा पूरा मैच
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट बाकी थे। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए सभी 4 विकेट झटके और भारत को एक यादगार जीत दिला दी। इस टेस्ट में सिराज ने 9 जबकि कृष्णा ने 8 विकेट लिए।
क्यों खास है ये जीत?
- 93 साल में पहली बार भारत ने विदेश में किसी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता।
- टीम इंडिया ने इतिहास में पहली बार 2-2 की बराबरी के साथ सीरीज समाप्त की।
- शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने यह यादगार सफलता पाई।
- यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे खास उपलब्धियों में से एक बन गई।
ओवल में मिली यह जीत भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो चुकी है – न सिर्फ स्कोरबोर्ड पर, बल्कि हर उस फैन के दिल में जो भारतीय क्रिकेट को गौरव के साथ देखता है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 131
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1167