धाकड़ न्यूज : IPL2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपर किंग दोनों टीमों का यह मैच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह दोनों टीम प्लेऑफ से ही बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए खेला था लेकिन राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग को हरा दिया। राजस्थान की तरफ से मैच के हीरो 14 साल के वैभव रघुवंशी रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 187 रन का स्कोर बनाया उन्होंने अपने इस मैच में 8 विकेट खोए। इसके जवाब में राजस्थान बल्लेबाजी करने उतरी तो वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर 17वें ओवर में ही मैच को जीत लिया। इस मैच में वैभव की बैटिंग शानदार रही उन्होनें इस मैच को विनिंग पारी में बदला। मैच को जीतने के बाद वैभव रघुवंशी ने शिष्टाचार अपनाते हुए महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। वहां मौजूद दर्शक भी धोनी धोनी चिल्लाने लगे, स्टेडियम में देखते ही उत्साह बना रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जगह भी बदली, स्टेडियम भी बदला, लेकिन उनके हर का क्रम नहीं बदला।

IPL2025: वैभव रघुवंशी इस मैच के समाप्त के साथ वह अपनी नई छाप छोड़ गए
इस मैच के हीरो रहे वैभव रघुवंशी जिन्होंने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वैभव रघुवंशी ने 57 रन बनाए, उन्होंने मात्र 27 गेंद का सामना किया। उन्होंने अपने इस पारी में चार चौके तथा चार ही छक्के लगाए। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए और चेन्नई के गेंदबाजों को ताबड़तोड़ धोया। यशस्वी जयसवाल कंबोज की गेंद पर बोल्ड हुए। वैभव रघुवंशी का इस पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा और यह उन्होंने साबित कर दिया कि वह चमकता हुआ सितारा है भविष्य में।
IPL2025: संजू सैमसन व वैभव की शानदार साझेदारी
जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन आए उन्होंने वैभव रघुवंशी के साथ एक सुलझी हुई पारी खेली और टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया संजू सैमसन 41 रन बनाकर रविचंद्र अश्विन की गेंद पर आउट हुए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान नेट टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
IPL2025: बल्लेबाजी में चेन्नई की खराब शुरुआत रही
चेन्नई सुपर किंग की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।चेन्नई के इस्लामी बल्लेबाज उर्विल पटेल नहीं खाता ही नहीं खोला और पवेलियन लौट गए डेविड कानवे ने मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए वह पहले की तरह फ्लॉप रहे। इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए डेविड कानवे । चेन्नई के बल्लेबाजों को आउट करने वाले राजस्थान की तरफ से खेल रहे युवा गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने दोनों को चलता किया। युद्धवीर सिंह ने इस मैच में चार ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके। चेन्नई सुपर किंग के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम दबाव में आ चुकी थी। चेन्नई की तरफ से आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ पारी खेली उन्होंने मात्र 20 गेंद पर 43 रन ठोक डाले वह तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए।

IPL2025: शिवम और ब्रेविस ने पारी को संभाला
चेन्नई की तरफ से ब्रेविस तथा शिवम दुबे ने पारी को संभाला और मैच को अंत तक लेकर गए। शिवम दुबे ने 39 रन बनाए तथा डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 42 रन बनाए इस मैच में ब्रेविस बहुत ही आक्रामक दिखाई दे रहे थे। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी में रविचंद्रन अश्विन तथा रविंद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर पाए दोनों ही जल्दी आउट हो गए।
IPL2025: राजस्थान के तेज गेंदबाज युद्ध वीर सिंह वह आकाश मधवाल ने लिए तीन-तीन विकेट
राजस्थान के दोनों ही तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह व मधवाल ने जबरदस्त गेंदबाजी की दोनों ने स्पेल में तीन-तीन विकेट लिए और चेन्नई सुपर किंग को 200 रनों के पर जाने से रोका। इन दोनों की जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर बैटिंग नहीं कर पाए जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग 188 रन ही बना सकी।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN