Home » खेल » IPL2025: नेहाल वढेरा के धमाल के बाद हरप्रीत बरार का कमाल

IPL2025: नेहाल वढेरा के धमाल के बाद हरप्रीत बरार का कमाल

IPL2025
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: IPL2025 संडे के डबल धमाल का पहला मैच पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान रॉयल को 10 रन से हराया। इस मैच के हीरो पंजाब के नेहाल वढेरा और हरप्रीत बरार रहे। नेहाल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर 70 रन बनाए उन्होंने इस पारी में पांच चौके तथा पांच ही छक्के लगाए। नेहाल की इस पारी से पंजाब का स्कोर पंजाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन पहुंच गया। इतने बड़े स्कोर में शशांक सिंह का भी बहुत बड़ा योगदान रहा उन्होंने ताबड़तोड़ 59 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में पांच चौके वह तीन छक्के जड़े।

IPL2025: ऑलराउंडर ओमरजाई का प्रदर्शन जबरदस्त रहा

वहीं हरप्रीत की अपनी जादुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटका यह तीन विकेट बहुत महत्वपूर्ण थे। पंजाब के ऑलराउंडर अजमत ओमरजाइ का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने बल्लेबाजी की तौर पर 21 रनों का योगदान दिया तथा बाद में गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। वहीं राजस्थान रॉयल बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी रही सलामी बल्लेबाजों ने 76 रनों की अच्छी साझेदारी बनी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ध्रुव जरेल का भी प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 53 रन बनाए उन्होंने अपने इस पारी में 3 चौके तथा चार छक्के भी लगाए।

IPL2025
मैच में अपनी पारी के दौरान शाॅट लगाते हुए वैभव सूर्यवंशी।

IPL2025: राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए

तथा राजस्थान रॉयल 7 विकेट के नुकसान पर 209 ही बना सकी। जिससे पंजाब ने यह मैच जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो तो उनके गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए तुषार देशपांडे ने सिर्फ दो विकेट लिए लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने अपने चार और में 37 रन देकर 2 विकेट लिए इसके अलावा रियान ने एक आकाश ने एक विकेट लिया। तथा इस मैच के खत्म होने के साथ ही राजस्थान रॉयल प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी थी तथा पंजाब के में जीतने के साथ पंजाब की टीम प्लेऑफ में क्वालीफायर कर चुकी है।

IPL2025
मैच में हौसला बढ़ाने आई पंजाब की सहमालकिन प्रीती जिंटा।

IPL2025: अर्शदीप की 19वें ओवर में सधी हुइ गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह ने अपने 19वें ओवर शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 8 रन ही दिए। जिससे राजस्थान की टीम पर दबाव और बन। तथा अंतिम ओवर में राजस्थान को 22 रन चाहिए थे। लास्ट का ओवर मार्को यानसेन ने किया उनके इस ओवर में तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल जो कि 53 रन बनाकर आउट हुए वहीं ओवर की चौथी गेंद पर हसरंगा आउट हुए। हसरंगा ने अपना खाता भी खोल नहीं पाए। अत: राजस्थान के जीत के अरमानों पर पानी फिर गया। पंजाब ने इस जीत के साथ ही आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली है।

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स