Home » खेल » वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से राजस्थान की एकतरफा जीत, गुजरात को 8 विकेट से हराया

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से राजस्थान की एकतरफा जीत, गुजरात को 8 विकेट से हराया

वैभव के दाम पर RR जीता
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से पटखनी दी। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले  गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। गिल ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक और यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतक के दम पर 16वें ओवर में जीत दर्ज कर ली थी।

ऐसी रही राजस्थान की पारी

210 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत धमाकेदार रही वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जयसवाल ने बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत की। 14 साल के वैभव ने 6 छक्कों की मदद से केवल 17 गेंद पर अर्धतशत लगातया। लेकिन इसके बाद वैभव नहीं रुके और उन्होंने मैच में 45 गेंद में शतक जड़ दिया। इस दौरान वैभव के बल्ले से 11 छक्के और 7 चौक के आए, लेकिन 12वें ओवार में वैभव का विकेट गिर गया। उन्होंने 101 रन बनाए लेकिन जब आउट हुए तो राजस्थान मैच जीतने के करीब थी। वहीं दूसरी ओर यशस्वी ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी। इसके दम पर राजस्थान ने गुजरात को 210 रनों का लक्ष्य 16 ओवर में ही कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रनों की नाबाद पारी खेली राजस्थान ने 8 विकेट से यह मैच जीता।

सूर्य का वैभव
मैच में बॉल डिश मिश होने के बाद खिलाड़ी।

गुजरात की पारी भी शानदार रही

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही शुभम गिल और साईं सुदर्शन ने हर गेंदबाज को आड़े हाथ तो लिया। गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की 29 गेंद में अर्धशतक जमा दिया। दूसरे छोर से सुदर्शन ने भी छक्के चौकों की बारिश की 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 92 बिना विकेट खोए था। 11वें ओवर में गुजरात को पहला झटका लगा जब साईं सुदर्शन को तीक्ष्णा ने आउट किया।

सुदर्शन ने 29 रनों की पारी खेली। इसके जोस बटलर व शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला, जब साइन सुदर्शन को तीक्षा ने आउट किया तो गुजरात का स्कोर था। बटलर और गिल की ओर से आतिशी बल्लेबाजी हुई 15 ओवर में गुजरात का स्कोर 150 पर चला गया था। 17वें ओवार में गिज का विकेट गिरा। गिल ने 50 गेंद में 84 रनों की पारी खेलीइसके बाद जोस बटलर ने फिफ्टी जड़ी। इसके दाम पर गुजरात ने राजस्थान के सामने 210 रनों का टारगेट रखा।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

ये खबर भी पढ़ें: 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, सिंधु नदी जल समझौता रोका गया: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7693/

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स