भारत की धमाकेदार जीत: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 जुलाई का दिन बेहद खास बन गया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को पहली बार हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही पूरी मजबूती से खेले और हर विभाग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की टीम अपने ही घर में पूरी तरह दबाव में नजर आई। इस जीत के साथ न सिर्फ भारत ने सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया, बल्कि एक खास रिकॉर्ड में पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया।
SENA देशों में भारत बना सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाला एशियाई देश

बीते कुछ वर्षों में भारत ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आमतौर पर इन देशों में एशियाई टीमों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टीम इंडिया ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया है। भारत अब इन चार देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली एशियाई टीम बन गया है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को इस सूची में पीछे छोड़ दिया। भारत ने SENA देशों में कुल 30 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के नाम 29 जीतें दर्ज हैं।
SENA देशों में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाली एशियाई टीमें:
-
भारत – 30 जीत (178 मैचों में)
-
पाकिस्तान – 29 जीत (148 मैचों में)
-
श्रीलंका – 9 जीत (76 मैचों में)
-
बांग्लादेश – 1 जीत (25 मैचों में)
अलग-अलग मैदानों पर सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम भी बनी भारत
टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज़्यादा अलग-अलग वेन्यू पर टेस्ट जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भी कायम रखा है। एजबेस्टन, बर्मिंघम भारत के लिए 60वां ऐसा मैदान बना जहां टीम ने टेस्ट में जीत दर्ज की। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने 57 अलग-अलग मैदानों पर टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/105770/ind-vs-eng-2nd-test-india-tour-of-england-2025
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN