एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अगले तीन एशिया कप (Next Three Asia Cups) के लिए मेजबानों की सूची तैयार कर रहा है, और इस प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक बड़ा झटका लग सकता है। नई रिपोर्ट के अनुसार, ACC 2031 तक के एशिया कप (Asia Cup) के लिए मेजबानों का निर्धारण कर रहा है, जिसमें फिलहाल भारत (India) का नाम शामिल नहीं है।
ACC की योजना के तहत, एशिया कप 2027 (Asia Cup 2027) वनडे फॉर्मेट में होगा और इसकी मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) करेगा। इसके बाद, 2029 का एशिया कप (2029 Asia Cup) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) होस्ट कर सकता है। वहीं, एशिया कप 2031 (Asia Cup 2031) भी वनडे फॉर्मेट में होगा और इसकी मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) को मिल सकती है।
हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) के पास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के मेजबानी अधिकार हैं। लेकिन, भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण इस टूर्नामेंट पर भी सवाल मंडरा रहे हैं। इसी वजह से संभावना है कि अगले तीन एशिया कप की मेजबानी भारत को नहीं मिलेगी।
भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्ते का टूर्नामेंट पर असर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। इस स्थिति में, फैंस एशिया कप 2025 से भारत के नाम वापस लेने की मांग कर रहे थे, जिससे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर भी अनिश्चितता के बादल छा गए थे।
हालांकि, स्पोर्ट्स तक की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 4 या 5 सितंबर से हो सकती है, जबकि फाइनल मुकाबला 21 सितंबर को खेला जा सकता है। इसके अलावा, बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला (India-Pakistan Match) 7 सितंबर को दुबई में आयोजित होने की संभावना है।
THE OFFICIAL HOST OF ASIA CUP. [Sahil Malhotra from TOI]
2027 – Bangladesh (ODI)
2029 – Pakistan (T20I)
2031 – Sri Lanka (ODI) pic.twitter.com/bWD58Y9nGo— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN