धाकड़ न्यूज: Repo Rate: अगले कुछ दिनों में होम लोन व ऑटो लोन सस्ता होने वाला है। इनकी दरों में कमी हाेने वाली है आरबीआइ ने इसकी तैयारी कर ली है। मौद्रीक नीति की बैठक में लोन दरों को तय करने वाली रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की गई है। साथ ही एक प्रतिशत की नकद आरक्षित अनुपात में कटौती की गई है।
इसे 4 से 3 प्रतिशत तक के स्तर पर लाने की तैयारी है। इससे बैंकों को कर्जा बांटने के लिए फंड ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध होगा। और कर्ज का वितरण आसानी से किया जा सकेगा। इसकी घोषणा आरबीआइ गर्वनर संजय मल्होत्रा ने तीन दिन की बैठक के बाद की।

रेपो रेट घटने से कर्ज बांटने की मांग को पूरा जाएगा
आरबीआई गर्वनर एमपीसी की बैठक में अध्यक्षता की थी। इन तीनों बैठकों में रेपो रेट घटाने का फैसल किया गया। कर्ज बांटने की व्यवस्था में तेजी लाया जाए यह आरबीआइ गवर्नर ने स्पष्ट कर दिया है। रेपो रेट घटने से बैंकों की तरफ से दिए गया कर्ज में भी कटौती होगी। रेपो रेट का इस्तमाल हर तरह के बैंकिंग क्षेत्र में कर्ज बांटने की मांग को पूरा किया जाता है।
जब आरबीआइ रेपो रेट घटाता है तो बैंकों से कर्जा लेना सस्ता हो जाता है। और रेपो रेट बढ़ता है तो कर्जा महंगा हो जाता है। रेपो रेट घटने से आम जनता इसका पूरा लाभ उठाएगी।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 116
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1124