हिसार में IIT स्थापना के लिए जमीन देने का प्रस्ताव : हरियाणा में पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्थापना के लिए केंद्र सरकार पहले ही सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है। इसके लिए 300 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। अब नायब सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार को संभावित स्थान बताते हुए यहां जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। गंगवा ने मुख्यमंत्री सैनी को पत्र लिखकर एक विस्तृत विज़न डॉक्यूमेंट भी सौंपा है।
गौरतलब है कि लगभग 8 महीने पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के निर्देशों के बाद हरियाणा के तकनीकी शिक्षा विभाग ने IIT स्थापना की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत तकनीकी शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के DC को उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था। इस परियोजना में 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण की अनिवार्यता सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।
मंत्री गंगवा ने विज़न डॉक्यूमेंट में उल्लेख किया है कि हिसार में स्थित राजकीय पशुधन फार्म की लगभग 10 हजार एकड़ से अधिक भूमि खाली पड़ी है, जिसका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा। उनका कहना है कि इस स्थान पर आसानी से IIT की स्थापना की जा सकती है।
#Haryana #Hisar #IIT #IITHisar #RanbirGangwa #CMSaini #HaryanaGovernment #EducationNews #HRDMinistry #TechnicalEducation #VisionDocument #DevelopmentNews #BreakingNews #LatestUpdate #IndiaEducation
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 146
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1122