धाकड़ न्यूज: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया है। उन्हें 21 दिन की फरलो मिली है। फरलो मिलने के बाद आज (बुधवार) सुबह-सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गुरमीत सिंह सिरसा डेरा पहुंच गया। गुरमीत को लेने हनीप्रीत पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस बार गुरमीत सिरसा डेरा में ही रहेगा। अनुमान है कि 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा का स्थापना दिवस है हो सकता है इसी कारण उन्हें फरलो मिली हो। इस दिन एक बड़ा कार्यक्रम होने की भी संभावना है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली चुनाव से पहले भी पैरौल पर राम रहीम बाहर आया था। इस तरह चार सालोें में 13वीं बार जेल से बाहर आया है। साध्वी यौन शोषण मामले में अगस्त 2017 में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 25 अगस्त 2017 को दोषी साबित होने के बाद पंचकूला-सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कई लोग मारे गए व कई घायल हो गए थे।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN