धाकड़ न्यूज : Raja Raghuvanshi murder case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोनम ने जिस तरह से प्यार में दगा किया है। इस बात ने सभी को हैरान कर दिया है। हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने में जिस तरह का मामला सामने आ रहा है वह चौकाने वाला है। सोनम को ढूंढने के लिए सीबीआई मांग की जांच की मांग जा रही थी लेकिन बाद में पता चला है कि उसी सोनम ने विवाह के 13 दिनों के बाद ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी।
जब राजा से संपर्क नहीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की
23 मई को जब परिवार वालों का संपर्क सोनम और राजा रघुवंशी से नहीं हुआ तो उन्हें चिंता होने लगी। परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया। दो जून को राजा शव बरामद हो गया। उसके बाद परिवारजन सोनम के आने का इंतजार कर रहे थे। रविवार की रात जब सोनम का फोन आया और पुलिस वहां पहुंच गई। सोनम को हिरासत में लेने से पहले ही पुलिस ने हत्या के मामले की पूरी गुत्थी सुलझा ली थी।
सोनम ने फोन किया तो उसके बारे में पता चला
पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टर माइंड और कोई नहीं बल्कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ही है। जिस सोनम को लापता बताया जा रहा था उसी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद को फोन किया। गोविंद ने ढाबा मालिक को पुलिस से सहायता लेने को कहा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के अनुसार सोनम की शादी राजा रघुवंशी से 11 मई को हुई थी। उसके 6 बाद ही सोनम ने अपने प्रेमी के राज के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी।
सोनम के सामने की उसके पति की हत्या की गई
सोनम योजना के अनुसार पति को हनीमून के लिए मेघालय राज्य के शिलांग में ले गई। वहां जाने के बाद उसने अपने प्रमी राज कुशवाह के तीन दोस्तों को बुला लिया। सोनम उन्हें निरंतर अपनी लाईव लोकेशन भेज रही थी जिससे उन्हें पता रहे कि किस समय पर वे कहां हैं। मई महीने के 23 तारीख को शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स एरिया में सोनम के सामने ही तीनों आरोपियों ने उसके पति पर हमला कर दिया। उन्होंने राजा रघुवंशी के सिर पर पीछे से एक चाकू जैसे हथियार से वार कर दिया। उस हमले के बाद राजा नीचे गिर गया। हमला करने के तीनों आरोपियों ने उसकी चैन, अंगूठी और अन्य सोने चांदी के सामान निकालने के बाद उसे खाइ से नीचे गिरा दिया। दिल्ली और मेघालय की पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
राज कुशवाह ने हत्या करने की बात नहीं स्वीकारी
राज कुशवाह से जैसे ही सोनम की वीडियो कॉल पर बात कराई गई तो सोनम रोने लगी। रोते रोते उसने स्वीकार कर लिया कि उसने स्वयं ही अपने पति राजा रघुवंशी को मरवाया है। पुलिस ने राज कुशवाह और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान राज ने मान लिया कि उसका सोनम के साथ अफेयर था लेकिन हत्या की बात को उसने नहीं माना।
यह भी पढ़ें :-
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
Whatsapp Chanel Join Link:https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN