अंबाला में बारिश बनी मुसीबत, जलभराव से लोग बेहाल – प्रशासन पर उठे सवाल
हरियाणा में बारिश का कहर : अंबाला में देर रात से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहां एक ओर बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन स्थिति को नजरअंदाज कर रहा है। उनका आरोप है कि नालियों की सफाई समय पर नहीं होती और कई जगह नालियां छोटी होने के कारण पानी की निकासी संभव नहीं हो पाती। इससे गलियों और बाजारों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि नालियों और निकासी नाले का स्तर एक समान होने के कारण पानी वापस लौट आता है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। दुकानदारों ने शिकायत की कि जलभराव के कारण उन्हें दुकानें बंद रखनी पड़ती हैं, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
वहीं, अंबाला कैंट के एसडीएम विनेश कुमार ने कहा कि उन्हें जलभराव की जानकारी मिली है और नगर परिषद अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं ताकि हर बारिश के साथ उन्हें यह संकट न झेलना पड़े।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN