महागठबंधन की हार पर राहुल गांधी का आरोप : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन परिणामों को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि विपक्षी महागठबंधन ऐसे चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सका, जो शुरुआत से ही निष्पक्ष नहीं था।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“मैं बिहार के करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर विश्वास जताया। बिहार का यह नतीजा वाकई आश्चर्यजनक है। हम ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए, जो शुरू से पारदर्शी और निष्पक्ष नहीं था।”
उन्होंने आगे कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेगा और लोकतंत्र को बचाने के प्रयासों को और मजबूत करेगा।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 6 सीटों पर सिमट गई, जबकि राजग 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल रहा।
#BreakingNews
#RahuGandhi
#BiharElections
#Mahagathbandhan
#Election2025
#PoliticalNews
#Congress
#BiharPolitics
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 181
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1157