राहुल गांधी, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बुधवार को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। यह पेशी वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मानहानि के एक मामले को लेकर हो रही है।
क्या है मामला?
राहुल गांधी पर यह मानहानि का मामला प्रताप कुमार नामक व्यक्ति ने दायर किया है। आरोप है कि साल 2018 में चाईबासा में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे उनकी छवि को ठेस पहुंची। प्रताप कुमार का कहना है कि यह बयान जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से दिया गया था, जिससे अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
कोर्ट में पेशी से पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
राहुल गांधी की पेशी को देखते हुए चाईबासा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। राहुल गांधी के आगमन के लिए टाटा कॉलेज ग्राउंड में एक हेलीपैड भी तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि अदालत की कार्यवाही पूरी होने के बाद राहुल गांधी रांची के लिए रवाना होंगे।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132