Home » क्राइम » Radhika Yadav Murder: पुलिस को मिला राधिका का iPhone, खुल सकते हैं कई अहम राज

Radhika Yadav Murder: पुलिस को मिला राधिका का iPhone, खुल सकते हैं कई अहम राज

Radhika Yadav Murder
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस की जांच का केंद्र राधिका का iPhone बन गया है, जिसे DITECH (Department of Information Technology, Electronics & Communication, Haryana) को अनलॉक और डेटा रिट्रीव करने के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि इस फोन के जरिए केस की कई अहम परतें खुल सकती हैं।

पासवर्ड रहस्य और डिलीट डेटा पर फोकस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका iPhone का इस्तेमाल करती थी, जिसका पासवर्ड उसके परिवार को भी नहीं पता था। अब DITECH की मदद से न केवल फोन को अनलॉक किया जाएगा, बल्कि उसमें से डिलीट डेटा भी रिकवर करने की कोशिश होगी। इससे यह पता चल सकेगा कि राधिका ने हाल के दिनों में किससे संपर्क किया, और किन लोगों से उसकी बातचीत हुई।

सोशल मीडिया पर बढ़ी निगरानी

पुलिस की जांच में राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी भी शामिल है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव थी, कितनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स थीं और उनकी प्रकृति क्या थी। एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल, जो उसकी एक दोस्त ने उजागर की है, पुलिस की जांच के दायरे में है। जल्द ही पुलिस राधिका के दोस्तों के बयान भी दर्ज कर सकती है ताकि तस्वीर और साफ हो सके।

स्क्रीनशॉट्स से जुड़े इशारे

जांच के दौरान कुछ स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिनमें राधिका खुद को बंदिशों में रहने और आजादी की इच्छा ज़ाहिर करती नज़र आ रही है। हालांकि इन संदेशों की असली मंशा और संदर्भ अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस का मानना है कि फोन अनलॉक होने के बाद ही इन बातों की सच्चाई सामने आएगी।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Also Read This : 

टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड में नाम आने पर सिंगर इनामुल हक का बड़ा बयान – बोले, “हर जांच के लिए हैं पूरी तरह तैयार”

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स