पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा अंबाला में फिल्म ‘शेरा’ की शूटिंग के दौरान घायल अंबाला में पंजाबी फिल्म ‘शेरा’ की शूटिंग के दौरान मशहूर गायक और अभिनेता परमीश वर्मा हादसे का शिकार हो गए। शूटिंग के दौरान उनकी गाड़ी पर गोली लगी, जिससे शीशा टूटकर उनके चेहरे पर चोट आ गई। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद वे चंडीगढ़ लौट गए। फिलहाल शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, परमीश वर्मा अपनी कार में बैठे थे, तभी शूटिंग में इस्तेमाल की गई नकली गोली खिड़की से टकराई और कांच का टुकड़ा उनके चेहरे पर जा लगा। हालांकि फिल्म यूनिट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन परमीश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पुष्टि की कि यह हादसा फिल्म के सेट पर हुआ और ईश्वर की कृपा से वे बिल्कुल ठीक हैं।
15 मई 2026 को रिलीज होगी ‘शेरा’
फिल्म ‘शेरा’ की शूटिंग तेजी से चल रही थी और इसे अगले साल 15 मई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। परमीश वर्मा इस फिल्म में मुख्य किरदार शेरा की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सावियो संधू कर रहे हैं, जो अपनी दमदार कहानियों और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर होगी, जिसमें दर्शकों को गहरा ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा।
पहले भी हमले का शिकार हो चुके हैं परमीश
यह पहली बार नहीं है जब परमीश वर्मा किसी खतरनाक घटना का सामना कर रहे हों। 13 अप्रैल 2018 को मोहाली में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वे गोली लगने से घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी, जिसने परमीश से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में जुलाई 2018 में पुलिस मुठभेड़ के बाद दिलप्रीत को गिरफ्तार किया गया। यह मामला अब भी मोहाली कोर्ट में विचाराधीन है। उस समय यह घटना पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका मानी गई थी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 131
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1167