Home » क्राइम » Prostitution business : वेश्यावृति कर रहीं चार युवतियां व एक युवक काे पुलिस ने पकड़ा

Prostitution business : वेश्यावृति कर रहीं चार युवतियां व एक युवक काे पुलिस ने पकड़ा

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज : जींद के नरवाना शहर में हिसार रोड़ पर एक होटल की आड़ में वेश्यावृति का धंधा चल रहा था। पुलिस ने वेश्यावृति करते हुए चार युवतियां और एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली की शहर के हिसार रोड पर एक होटल में गलत काम हो रहा है। इसके पश्चात पुलिस ने एक टीम तैयार की और मामले की जांच के लिए टीम को पूरी जिम्मेदारी सौंप दी।

टीम ने अपनी तरफ से एक नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेज दिया। नकली ग्राहक होटल गया और वहां पर रुकने की बातचीत की। बातचीत करने के बाद उसने होटल के काउंटर पर बैठे मैनेजर से पूछा कि क्या यहां किसी लड़की की व्यवस्था भी हो सकती है। इस बात पर नकली ग्राहक ने मैनेजर को कुछ रुपये दिए। जैसे ही मैनेजर ने रुपये लिए उसी समय पुलिस टीम ने होटल पर छापा मार दिया। वहां पर पुलिस ने एक कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक और युवती को पकड़ लिया। उस होटल में दूसरी जगह तीन अन्य युवतियां भी मिली। इन युवतियों से अन्य जगहों से वेश्यावृति करवाई जा रही थी। पुलिस ने इसके बाद आगे की कार्रवाई कर दी। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी को अच्छी तरह से खंगाला और उसकी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

Death of newly married woman in Panipat: नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, तीन महीने पहले हुई थी शादी

Katithal Double Murder: दो किशोरों के शव नाले में मिले, तेजदार हथियार से की गई हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स