धाकड़ न्यूज, पटना : Dispute in Lalu’s family राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप सिंह यादव को राजद से छह वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया है। तेज प्रताप ने एक दिन पहले अपने रिलेस्नशिप को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया था। तब से उनकी आलोचनाएं हो रही थ। लालू प्रसाद ने अपने एक्स हेंडल पर इस बात की घोषणा की है।
परिवार में भी तेज की भूमिका नहीं
राजद सुप्रीमो ने केवल पार्टी से ही बेटे तेप प्रताप को बाहर का रास्ता नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने परिवार से भी बाहर कर दिया है। उन्हाेंने लिखा कि अब से परिवार में भी तेजप्रताप का कोई दखल नहीं होगा। तेजप्रताप हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और इन दिनों मालदीप घूमने के लिए गए हुए हैं। इस दौरान ही सोशल मीडिया पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं। हालांकि इन पास्टों को बाद में हटा दिया गया है। इस मामले में तेज प्रताप शिकायत कर चुके हैं कि उनका फेसबुक खाता किसी ने हैक कर लिया है। लेकिन अब इन बातों के बारे में अब कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पार्टी और परिवार का नाम जितना खराब होना था वह तो हो गया। जानकारी के अनुसार दल की छवि को बचाने के लिए तेजप्रताप ने दबाव बनाया और राजद सुप्रीमो ने निष्काशन की घोषणा कर दी।
यह खबर भी पढ़ें :-
New york: अमेरिका के साउथ कैरोलाइना में गोलियों की बौछार, 11 लोग घायल
For more latest news:https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े: Suicide: प्रेमिक का दोस्त के साथ फरार हुइ तो प्रेमी ने की आत्महत्या

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN