धाकड़ न्यूज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थाईलैंड दौरे के बाद अब तीन दिनों के श्रीलंका दौरे पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर सरकार के मंत्रियों ने उनका भव्य स्वगात किया। वहां पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मोदी-मोदी के नारे लगाए।शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोलंबो में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से उनकी औपचारिक मुलाकात भी हुई। इस यात्रा में दोनों देशों के बीच करीब 10 अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। इस दौरे में पहली बार रक्षा सौदे पर मुहर लगने की उम्मीद है।

6 अप्रैल को अनुराधापुरा जाएंगे
पीएम मोदी व श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके सामपुर सोलर प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा भारत की सहायता से बन रही परियोजनाओं को लागों को समर्पित किया जाएगा। 6 अप्रैल को दोनों नेता अनुराधापुरा जाएंगे। वहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा करेंगे।भारत की मदद से बनी दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं, विक्रम मिस्री ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी सहयोग के जरिए साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने जताया आभार
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कोलंबो पहुंचकर खुशी हुई। एयरपोर्ट पर मिला स्वागत अविस्मरणीय है। श्रीलंका में कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131