पीएम मोदी का ट्रंप के 50% टैरिफ पर सख्त जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से किसी भी हाल में समझौता नहीं करेगा। मोदी ने यह बात दिल्ली में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ भारत के तेल व्यापार को लेकर नाराजगी जताते हुए बुधवार को भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की। इससे पहले ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर पहले ही 25% टैरिफ लगाया था। इस तरह अमेरिका अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा चुका है। साथ ही ट्रंप ने चेतावनी दी कि भारत पर अब सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की भी तैयारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “किसानों के हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। अगर मुझे उनके हितों की रक्षा के लिए कोई कीमत चुकानी भी पड़ी, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अपने कृषि और डेयरी सेक्टर में किसी बाहरी दखल को स्वीकार नहीं करेगा।
ट्रंप की सख्ती के पीछे वजह
ट्रंप प्रशासन भारत द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर लगातार नाराजगी जताता रहा है। उनका कहना है कि भारत रूस से व्यापार कर अमेरिका की पाबंदियों को नजरअंदाज कर रहा है। अब अमेरिका भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की तैयारी कर रहा है — यानी रूस जैसे पहले से प्रतिबंधित देश से व्यापार करने पर भारत पर अलग से आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
ट्रंप ने कहा कि भारत, रूस से तेल खरीद के मामले में चीन जैसा व्यवहार कर रहा है, इसलिए उसे 50% तक टैरिफ और संभावित सैंक्शन का सामना करना पड़ेगा।
भारत का रुख साफ
भारत सरकार ने पहले ही अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी कृषि नीति और ग्रामीण क्षेत्रों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। पीएम मोदी के बयान से यह संदेश साफ है कि भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करता रहेगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132