दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश — “षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा”
दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी इन दिनों दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि इस आतंकी हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भारी मन से शुरू किया। उन्होंने कहा —
“आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रधानमंत्री के इस बयान से यह स्पष्ट है कि सरकार दिल्ली ब्लास्ट के गुनहगारों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है। इस समय देश की सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी हमले के पीछे के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।
🔍 जांच पर पीएम की निगरानी
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वे रातभर जांच एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा —
“मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ संपर्क में था। लगातार विचार-विमर्श हो रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।”
यह बयान दिखाता है कि प्रधानमंत्री खुद इस घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखे हुए हैं और सरकार किसी भी साजिश को बख्शने के मूड में नहीं है।
🤝 भूटान के साथ मजबूत संबंधों पर जोर
आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-भूटान के संबंधों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा —
“आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राजपरिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है।”
उन्होंने आगे कहा —
“भारत और भूटान के संबंध सदियों पुराने, आत्मीय और सांस्कृतिक हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर यहां उपस्थित होना, भारत और मेरे लिए सम्मान की बात है।”
प्रधानमंत्री का यह बयान न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दर्शाता है, बल्कि ‘पड़ोसी पहले’ (Neighbourhood First) की विदेश नीति के प्रति भारत की निष्ठा को भी मजबूती देता है।
#DelhiBlast #PMModi #ModiInBhutan #DelhiExplosion #BreakingNews #IndiaNews #TerrorAttack #NationalSecurity #PMModiStatement #NoOneWillBeSpared #InvestigationUnderway #DelhiHighAlert #BhutanVisit #ModiSpeech #IndianAgencies #TerrorismAlert #IndiaFightsTerror #RedFortBlast #ModiGovernment #LatestUpdate #IndianPolitics #BreakingNow #DelhiNews #SecurityAlert
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 145
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1121