G20 संबोधन में PM मोदी का संदेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुँचे, जहाँ वे 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। यह समिट ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाने का एक अहम अवसर माना जा रहा है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने पेश की वैश्विक विकास की नई दृष्टि
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैश्विक विकास की दिशा तय करने वाले तीन बड़े प्रस्ताव रखे। उन्होंने कहा कि पुराना विकास मॉडल संसाधनों को छीनने वाला रहा है, इसलिए अब दुनिया को समावेशी विकास की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई वैश्विक रणनीति ऐसी होनी चाहिए जो सभी देशों, विशेषकर ग्लोबल साउथ के हितों को प्राथमिकता दे।
पीएम मोदी का यह उद्बोधन विकासशील देशों के सामने मौजूद चुनौतियों को दूर करने, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने और आर्थिक स्थिरता प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
#G20Summit #PMModi #SouthAfrica #GlobalSouth #InclusiveDevelopment #Johanensburg #InternationalAffairs #GlobalEconomy #IndiaDiplomacy #G20Updates #WorldNews #DevelopmentAgenda
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 254
Users Yesterday : 241
Users Last 7 days : 989