लेटेस्ट न्यूज़
10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अहम खबर: वार्षिक परीक्षा के आवेदन पत्र कल से लाइव, ऐसे करें जांच और भरें फॉर्म | Guru Vakri 2025: 11 नवंबर से इन 3 राशियों के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, वक्री बृहस्पति ला सकते हैं तनाव | हरियाणा सरकार देगी युवाओं को आर्थिक सहायता, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू — जानें पूरी जानकारी | शानदार जीत के बाद शैफाली वर्मा को मिला बड़ा सम्मान, हरियाणा महिला आयोग ने सौंपा खास पद | दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब कम अटेंडेंस वाले लॉ छात्र भी देंगे परीक्षा, लाखों विद्यार्थियों को मिली राहत | ग्रुप-डी भर्ती में अब नई पहचान प्रक्रिया लागू, 13 हजार पदों पर हुई नियुक्तियों का ब्योरा मांगा HSSC ने |
Home » देश विदेश » PM मोदी बोले: भारत अब रुकने वाला नहीं, आतंकी हमलों पर अब चुप नहीं बैठेगा

PM मोदी बोले: भारत अब रुकने वाला नहीं, आतंकी हमलों पर अब चुप नहीं बैठेगा

PM मोदी बोले
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

PM मोदी बोले : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत आज किसी भी परिस्थिति में रुकने वाला नहीं है, बल्कि तमाम चुनौतियों के बीच अवसर खोजकर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया में तमाम बाधाओं और व्यवधानों के बावजूद भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और 140 करोड़ देशवासी मिलकर “अनस्टॉपेबल इंडिया” का नया इतिहास लिख रहे हैं।

शुक्रवार को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत अब रुकने के मूड में नहीं है। हम न रुकेंगे, न थमेंगे। जब दुनिया में जगह-जगह रोडब्लॉक और स्पीड ब्रेकर हैं, तब भारत का तेजी से आगे बढ़ना अपने आप में मिसाल है।”

उन्होंने बताया कि भारत अब “फ्रैजाइल फाइव” से निकलकर “टॉप फाइव इकोनॉमीज” में शामिल हो गया है। “आज चिप से लेकर शिप तक भारत आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हमारी वृद्धि दर अब वैश्विक अवसरों का आकार तय कर रही है,” प्रधानमंत्री ने कहा।

मोदी ने जोर देकर कहा कि दुनिया आज भारत को एक जिम्मेदार, विश्वसनीय और मजबूत साझेदार के रूप में देख रही है। कोरोना महामारी के दौरान भारत ने अपनी वैक्सीन बनाकर और देशवासियों को वैक्सीन लगाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। उन्होंने कहा, “भारत ने हर संकट में भविष्यवाणियों को गलत साबित किया है और हर बार उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की क्षमता और स्थिर नीतियों को देखते हुए दुनिया भर के निवेशक देश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में गूगल ने भारत के एआई सेक्टर में 15 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कभी देश के बड़े हिस्से में माओवादी आतंक फैला था, लेकिन सरकार की सख्त नीतियों के चलते अब यह समस्या सिर्फ 11 जिलों तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान की दुहाई देते हैं, वे आज भी माओवादियों की रक्षा में लगे हैं। पर अब वह दिन दूर नहीं जब देश पूरी तरह माओवादी आतंक से मुक्त होगा — यह मोदी की गारंटी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश में सुधार मजबूरी में किए जाते थे, लेकिन आज सुधार मज़बूत दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने हर जोखिम को सुधार में, हर सुधार को मजबूती में और हर मजबूती को क्रांति में बदला है।” उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में नीतियों और प्रक्रियाओं के लोकतांत्रिकरण के माध्यम से शासन में पारदर्शिता बढ़ाई है और लोगों के जीवन में सरकारी हस्तक्षेप को कम करके व्यवस्था को सरल बनाया है।

प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श सुविधा ‘ई-संजीवनी’ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक सेवा नहीं, बल्कि लोगों के भरोसे का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक 42 करोड़ से अधिक लोग इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ओपीडी सलाह लेकर लाभ उठा चुके हैं।

#PMModi
#भारतकीउन्नति
#अनस्टॉपेबलइंडिया
#आत्मनिर्भरभारत
#TopFiveEconomy
#MakeInIndia
#ModiGovernment

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

खुशखबरी: त्योहारों के सीजन में टिकट बुकिंग और यात्रा अब होगी आसान, बस डाउनलोड करें ये ऐप

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स