धाकड़ न्यूज: भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का श्रीलंका दौरा काफी अहम रहा। पीएम ने आज बौद्ध तीर्थ अनुराधापुरा में माहो ओमनथाई रेल लाइव व सिग्नल सिस्टम का शुभारंभ किया। यह ओमनथाई जिले के बीच नॉर्दन रेलवे लाइन का 128 किलोमीटर का लंबा हिस्सा है। जो कि कुरुनेगला, अनुराधापुरा व ववुनिया जिलों के बीच से गुजरता है। इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। साथ ही श्रीलंका सरकार ने श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान से भी मोदी को नवाजा गया। इस दौरे मे कल मोदी ने मछुआरों का मुद्दा भी उठाया। इस मुद्दे के बाद श्रीलंका ने 14 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है।

1996 की क्रिकेट चैंपियनस से भी मुलाकात की
देर शाम मोदी ने तमिल समुदाय के लोगो से भी मुलाकात की। साथ ही कोलंबो में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। 1996 में श्रीलंका को वर्ल्ड कप जीताने वाले टीम के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि जरूरत के समय में भारत की मदद हमारे लिए काफी अहम रही। साथ ही कहा श्रीलंका अपने इलाके का इस्तेमाल भारत के सुरक्षा हितों के खिलाफ नहीं होने देगा।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN