पानीपत किसान ने सड़क पर जताया कब्जे का हक : पानीपत के बरसत रोड पर 36 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद एक किसान परिवार को आखिरकार अपनी जमीन का हक मिल गया। शुक्रवार को अदालत के आदेश पर किसान ने जेसीबी मशीन चलवाकर उस सड़क की जमीन पर कब्जा लिया, जिस पर 1989 में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बिना अधिग्रहण और मुआवजा दिए सड़क बना दी थी।
करीब तीन दशकों से यह मामला अदालत और सरकारी दफ्तरों में उलझा रहा। इस दौरान मूल जमीन मालिक रघुबीर का निधन हो गया, लेकिन उनके परिवार ने न्याय की लड़ाई जारी रखी। रघुबीर के बेटे संजय ने बताया कि यह केस उनके पिता के समय से चला आ रहा था और अब अदालत के आदेश पर विभाग ने सीमांकन कर पिलर लगा दिए हैं।
परिजनों का कहना है कि विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे जमीन का उपयोग करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार उचित मुआवजा देती है तो कब्जा छोड़ने पर विचार किया जा सकता है। किसान परिवार ने अदालत का धन्यवाद करते हुए कहा कि भले ही न्याय देर से मिला, लेकिन यह ऐतिहासिक है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN