पलवल: जिला परिषद के ACEO की MBA डिग्री पर सवाल उठे : हरियाणा के पलवल में जिला परिषद के ACEO युधिष्ठिर की MBA डिग्री संदेह के घेरे में आ गई है। जिला परिषद की चेयरपर्सन रेखा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर डिग्री की वैधता पर सवाल उठाए हैं। युधिष्ठिर 2021 से पंचायत विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में जिला परिषद में ACEO के पद पर हैं।
फर्जी डिग्री का स्रोत
सवाल उठाई गई MBA डिग्री उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी से प्राप्त बताई जा रही है। यही यूनिवर्सिटी है, जहां यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी मार्कशीट, डिग्री, प्रोविजनल और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने का रैकेट पकड़ा था। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-वाइस चांसलर नितिन कुमार सिंह समेत दस से अधिक लोग गिरफ्तार हुए थे।
शिकायत और जांच प्रक्रिया
चेयरपर्सन रेखा का आरोप है कि युधिष्ठिर ने न केवल फर्जी डिग्री प्राप्त की, बल्कि अपने करीब 18 रिश्तेदारों को भी इसी यूनिवर्सिटी से डिग्रियां दिलवाईं, जिनके आधार पर वे भी पंचायत विभाग में नियुक्त हुए।
पहली शिकायत मार्च 2023 में गांव सिहोल के राजकुमार ने दर्ज कराई थी। उस समय जांच में युधिष्ठिर ने यूनिवर्सिटी के अंदर काम कर रहे गिरोह की मदद से डिग्री की वैधता साबित कराई थी, जिससे कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुनः जांच और यूनिवर्सिटी की पुष्टि
गंभीरता को देखते हुए, चेयरपर्सन रेखा ने सितंबर 2025 में पुनः जांच की मांग की। इसके बाद यूनिवर्सिटी से वैरिफिकेशन कराया गया, जिसमें 16 सितंबर को रिपोर्ट आई कि युधिष्ठिर ने कभी मोनाड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई नहीं की। यूनिवर्सिटी ने पुष्टि की कि छात्र संख्या MU1719MBA50942 के नाम से कोई नामांकन नहीं है।
ACEO का बयान और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
ACEO युधिष्ठिर ने आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया और कहा कि उनकी डिग्री की पहले भी जांच हो चुकी है, जिसमें डिग्री सही पाई गई थी। उन्होंने दावा किया कि चेयरपर्सन द्वारा प्रस्तुत वेरिफिकेशन लेटर नकली है। युधिष्ठिर ने प्रशासन की जांच पर भरोसा जताया और कहा कि जांच पूरी होने पर वे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।
पलवल के डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मामले की शिकायत उन्हें मिली है और जांच चल रही है। जांच के परिणामों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
मोनाड यूनिवर्सिटी में चल रहा था क्या खेल
यूपी एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट-डिग्री रैकेट पकड़ा। मई 2025 में एसटीएफ ने हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी में कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन और कर्मचारियों से जुड़े गिरोह को पकड़ लिया।
-
यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और प्रो-वाइस चांसलर समेत 10 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए।
-
1,372 नकली डिग्रियां व मार्कशीट्स, 262 नकली प्रोविजनल और माइग्रेशन सर्टिफिकेट, खाली मार्कशीट, कंप्यूटर, प्रिंटर और सील जब्त किए गए।
-
रैकेट में शामिल लोगों ने छात्रों से ₹50,000 से ₹4,00,000 तक वसूले।
इस केस में FIR दर्ज की गई है। आरोप हैं बेईमानी, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और बड़े पैमाने पर संगठित अपराध। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी की है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132