Home » देश विदेश » Operation Mahadev: राजेश नरवाल ने सेना की वीरता को सराहा, बोले – सुरक्षाबलों को मिलना चाहिए पूरा सम्मान**

Operation Mahadev: राजेश नरवाल ने सेना की वीरता को सराहा, बोले – सुरक्षाबलों को मिलना चाहिए पूरा सम्मान**

Operation Mahadev
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

Operation Mahadev: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा के खात्मे पर बोले राजेश नरवाल – सेना की बहादुरी गर्व की बात, जवानों को मिलना चाहिए सम्मान

नई दिल्ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) के तहत सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा और उसके दो सहयोगियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सेना की वीरता और समर्पण को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे जवानों ने जान जोखिम में डालकर आतंकियों का सफाया किया, वह भारत के लिए गौरव का विषय है।

दुर्गम जंगलों में आतंकियों को ढूंढना था चुनौती: राजेश नरवाल

राजेश नरवाल ने कहा, “महादेव फूट हिल्स जैसे घने और दुर्गम क्षेत्रों में छिपे आतंकियों को ढूंढना और उन्हें मार गिराना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय सेना ने यह असंभव कार्य संभव कर दिखाया।”
उनके अनुसार, मारा गया आतंकी हाशिम मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) का पूर्व पैरा कमांडो था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था।
उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन में जवानों ने जिस साहस और रणनीति का प्रदर्शन किया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। ऐसे सुरक्षाबलों को सम्मान मिलना चाहिए जिन्होंने देश की सुरक्षा में जान की बाज़ी लगाई।”

ऑपरेशन महादेव: अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकियों पर बड़ा प्रहार

यह कार्रवाई अमरनाथ यात्रा के बीच सुरक्षा दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है। श्रीनगर के दाचीगाम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए, जिनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। ये आतंकी पहलगाम हमले की साजिश में शामिल थे, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

क्यों रखा गया नाम ऑपरेशन महादेव?

इस मिशन को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिए जाने के पीछे खास वजह है। श्रीनगर की महादेव चोटी, जबरवान रेंज का हिस्सा है, जो सामरिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण मानी जाती है। यह चोटी पवित्र मानी जाती है और लिदवास और मुलनार क्षेत्र से साफ दिखाई देती है। इसी कारण इस महत्वपूर्ण सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया गया।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स