धाकड़ न्यूज: भुवनेश्वर: Odisha News कटक जिले के नेमाल थाना क्षेत्र में झाड़ेश्वरपुर मनानगढ़ में वीरवार को देर रात को बम विस्फोट हो गया। बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बम घर में बनाया जा रहा था। बम विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि घर की छत ही फट गई। और शटर का दरवाजा भी उड़कर घर से करीब 55 फुट दूर जाकर गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, शेख दुखा (55) ने नाहलपुर क्षेत्र के मनानगढ़ में व्यवसाय के लिए एक घर किराए पर लिया था। वहां आस-पास के लोगों को फेरी व्यवसाय का काम बताकर कमरा किराए पर लिया था। लेकिन शेख दुखा इस घर में आपराधिक काम करता था।
घर में बन रहा था बम, अचानक फटा
वीरवार की देर रात को शेख दुखा घर के अंदर बम बना रहा था। बम बनते समय अचानक से फट गया। बम फटते ही दुखा के हाथ और पैर फट गए और उसके शरीर के सभी हिस्से जल गए हैं। बम धमाके की आवाज इतनी खतरनाक थी कि वहां के स्थानीय लोग डर के मारे सहम गए। और सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहां के स्थानीय लोगों ने इस बम विस्फोट की जानकारी पुलिस को दी। नेमाल पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। विस्फोट से घायल हुए दुखा को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। दुखा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर पुलिस उसे कटक के अस्पताल में ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।
एसपी, एसडीपीओ व पुलिस पहुंची निरोधक दस्ते टीम के साथ
वहीं, शुक्रवार सुबह कटक ग्रामीण के एसपी, सालेपुर एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस अफसरों ने खोजी कुत्ते, वैज्ञानिक टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंची। वहां पहुंचते ही टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने घर के अंदर से जांच के दौरान कुछ बिना फटे बम भी बरामद किए। अब पुलिस जांच कर रही है कि क्या दुखा घर में अकेले ही बम बनाने का काम कर रहा था या उसके साथ कोई अन्य लोग भी है। और एक जांच का विषय यह भी है कि क्या दुखा खुद अपराध कर रहा था या किसी अन्य अपराधी को बम की आपूर्ति कर रहा था। पुलिस ने नेमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: Underage Crime: हिसार में गोली मारकर छात्र की हत्या
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131