हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में अब मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पंचकूला में हरियाणा स्वर्ण जयंती वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीएम सैनी ने कहा कि यह भवन सभी विभागों और आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। यहां प्रदेश की योजनाओं के लिए नीतियां बनाई जाएंगी और वित्तीय प्रबंधन से जुड़ा काम किया जाएगा। भवन में अत्याधुनिक तकनीक से लैस कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए गए हैं, जिनसे अधिकारियों और विभागों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक “विकसित भारत” का संकल्प है, और उसमें “विकसित हरियाणा” की भूमिका अहम होगी।
सफाई व्यवस्था पर बैठक
सीएम सैनी ने पंचकूला में अस्पतालों की सफाई व्यवस्था को लेकर भी अहम बैठक की, जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने घोषणा की कि हरियाणा में भी केंद्र की तर्ज पर शहरों की स्वच्छता रैंकिंग तय की जाएगी। इसके लिए रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की गई।
सरकारी अस्पतालों में मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
सीएम ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी कार्ययोजना लागू की जाएगी। इसके तहत हर जिले के सरकारी अस्पतालों में एमआरआई, डिजिटल एक्सरे, डायलिसिस जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सभी सीएमओ और पीएमओ को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को पहले चरण के आधुनिक सरकारी अस्पतालों का शुभारंभ किया जाएगा, जिनमें प्राइवेट अस्पतालों जैसी सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132