दिल्ली से कश्मीर अब सीधी ट्रेन सेवा शुरू : कश्मीर घाटी और राजधानी दिल्ली के बीच अब सीधी पार्सल ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। यह यात्री ट्रेन नहीं बल्कि सेब से लदी पार्सल ट्रेन है, जो कश्मीर के बागानों से सीधे दिल्ली तक ताज़ा सेब पहुंचाएगी। यह पहल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना का अहम हिस्सा है, जिसका मकसद कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ना है।
पहली बार कश्मीर से दिल्ली तक सीधी ट्रेन
अब तक कश्मीर घाटी से ट्रेन सेवाएं सिर्फ कटरा तक सीमित थीं। लंबे समय से दिल्ली तक सीधी रेल कनेक्टिविटी की मांग उठ रही थी। रेल मंत्रालय ने इसे पूरा करते हुए बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक नियमित पार्सल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह सेवा न केवल दिल्लीवालों को फायदा देगी, बल्कि घाटी के बागवानों की फसल सीधे बड़े बाजारों तक पहुंचेगी।
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि कश्मीर के ताज़ा सेब लेकर पहली पार्सल ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। जम्मू-श्रीनगर रेल लाइन शुरू होने के बाद रेलवे का यह कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है।
13 सितंबर से नियमित सेवा
रेल मंत्रालय ने कहा कि यह पार्सल ट्रेन 13 सितंबर से नियमित रूप से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन तक चलेगी। इससे स्थानीय किसानों की आय बढ़ेगी और कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
रूट की खासियत
इस रेल रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च वाले चिनाब ब्रिज और अंजी केबल ब्रिज से होकर गुजरेगी। साथ ही इसमें कई लंबी सुरंगें भी हैं, जो इस यात्रा को इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना और एक रोमांचक अनुभव बनाती हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132