धाकड़ न्यूज, नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 थाना के बहलोलपुर गांव के पास बनी झुग्गियों में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इस भीषण आग में कई झुग्गियां जलकर राख हो गई और आग की चपेट में दर्जनों झुग्गियां आ गई। आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। और लोग आग बुझाने का प्रयास किया व अग्निशमन विभाग की टीम को सुचना भी दी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। 50 से 100 के आसपास झुग्गियों को बचा लिया गया। आग लगने के बाद लगातार कई सिलेंडर फट गए जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे धुआं व आग की तेज लपटे उठने लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन के अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पहले दमकल की तीन गाड़ियाें को मौके पर भेजा गया बाद में आग का भीषण रूप को देखते हुए सात गाड़ियों को और भेजा गया। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के साथ लोगों को भी झुग्गियों से बाहर निकालने में लग गए।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 125
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1133