Home » अन्तरराष्ट्रीय » New york: अमेरिका के साउथ कैरोलाइना में गोलियों की बौछार, 11 लोग घायल

New york: अमेरिका के साउथ कैरोलाइना में गोलियों की बौछार, 11 लोग घायल

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज़: NewYork अमेरिका में साउथ कैरोलाइना के एक तटीय शहर में रविवार रात हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राधिकारियों ने बताया कि लिटिल रिवर में रात करीब साढ़े नौ बजे हुई गोलीबारी में घायल कम से कम 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन ‘होरी काउंटी’ पुलिस ने किसी घायल की स्थिति की जानकारी नहीं दी। ‘होरी काउंटी’ पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि जांचकर्ताओं को निजी वाहनों में और लोगों के अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिली है।

घटना से समुदाय को अब कोई खतरा नहीं

गोलीबारी के करीब 90 मिनट बाद पुलिस ने कहा कि इस घटना से समुदाय को अब कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने संदिग्धों या गोलीबारी के कारणों के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की। गोलीबारी की यह घटना ‘इंट्राकोस्टल वाटरवे’ के पास एक आवासीय स्थल पर हुई, जहां नौकायन व्यवसाय से जुड़े कुछ प्रतिष्ठान भी हैं। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में दर्जनों पुलिस कार और एम्बुलेंस क्षेत्र में आती-जाती दिखाई दे रही हैं। ‘लिटिल रिवर’, ‘मायर्टल बीच’ से लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में है।

For more latest news:https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़े: Suicide: प्रेमिक का दोस्त के साथ फरार हुइ तो प्रेमी ने की आत्महत्या

जासूस ज्योति यू-ट्यूबर को आज अदालत में दोबारा पेश करेगी पुलिस, 4 दिन के रिमांड पर चल रही थी

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स