New Toll Rates : फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा की ओर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सफर अब महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 सितंबर 2025 से बदरपुर बॉर्डर फ्लाईओवर और सराय ख्वाजा टोल प्लाजा पर नई टोल दरें लागू कर दी हैं।
कार और छोटे वाहनों को आंशिक राहत
सराय ख्वाजा टोल प्लाजा पर कार और छोटे वाहनों के सिंगल ट्रिप पर छूट दी गई है, लेकिन मल्टीपल ट्रिप की दरों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ₹3000 वाले मासिक पास धारकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल और भारी वाहनों के लिए सिंगल, मल्टीपल ट्रिप और मासिक पास—तीनों में दरें बढ़ाई गई हैं। NHAI के अनुसार, हर दिन लगभग 5,000 वाहन इस टोल से गुजरते हैं, जिनमें अधिकतर दिल्ली और नोएडा की ओर जाने वाले यात्री शामिल हैं।
नई टोल दरें
-
कार और छोटी गाड़ियां: मल्टीपल यात्रा की दर 52 रुपये से बढ़कर 53 रुपये हो गई। मंथली पास की दर 16 रुपये बढ़ाई गई है।
-
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल: सिंगल यात्रा पर 1 रुपये, मल्टीपल यात्रा पर 2 रुपये और मंथली पास पर 23 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
-
भारी वाहन: सिंगल यात्रा पर 2 रुपये और मंथली पास पर 48 रुपये की वृद्धि की गई है।
मालवाहक वाहनों पर सीधा असर
फरीदाबाद औद्योगिक उत्पादन का प्रमुख केंद्र है, जहां ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, रेफ्रिजरेटर, कपड़ा, फर्नीचर और स्पेयर पार्ट्स का निर्माण होता है। इस वजह से भारी मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही अधिक है, और बढ़ी हुई टोल दरों का सीधा असर इन्हीं वाहनों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा।
टोल प्लाजा प्रबंधन की जानकारी
टोल प्लाजा मैनेजर आर.के. यादव ने बताया कि नई दरें 1 सितंबर से लागू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, “टोल दरों का पुनरीक्षण हर साल किया जाता है, लेकिन 2024 में यह नहीं हो सका था। इस साल संशोधित दरें लागू की गई हैं और इन्हें यात्रियों की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर प्रदर्शित किया गया है।”
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131