नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल , रक्षा मंत्री ने सौंपा सम्मान
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं। यह मानद उपाधि उन्हें बुधवार को आयोजित औपचारिक समारोह में दी गई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे। समारोह में नीरज चोपड़ा सेना की वर्दी में नजर आए और उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक प्रदान की गई। इससे पहले वह सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे।
सेना में नीरज चोपड़ा का सफर
नीरज ने 26 अगस्त 2016 को भारतीय सेना में नायब सूबेदार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 2021 में उन्हें सूबेदार और 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति मिली। टोक्यो ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, उन्हें सेना द्वारा परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और राजीव गांधी खेल रत्न (अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न) भी मिल चुका है।
ओलिंपिक पदक विजेता
हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव निवासी 27 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में स्वर्ण और हाल ही में पेरिस ओलिंपिक 2024 में रजत पदक जीता। वह भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलिंपिक ट्रैक और फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।
धोनी के बाद दूसरे खिलाड़ी
नीरज चोपड़ा इस प्रतिष्ठित पद को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी।
राष्ट्रपति की मंजूरी
रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग ने मई 2025 में अधिसूचना जारी कर नीरज चोपड़ा को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि देने की घोषणा की थी। अधिसूचना के अनुसार, “प्रादेशिक सेना विनियम, 1948 के पैरा-31 के अंतर्गत, राष्ट्रपति भारत द्वारा हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव निवासी, पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम, पूर्व सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा को 16 अप्रैल 2025 से प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की जाती है।”
#NeerajChopra #OlympicChampion #JavelinThrow #IndiaInSports #LieutenantColonel #IndianArmy #RajnathSingh #PVSM #ArjunaAward #SportsHeroes #IndianAthlete #Olympics2024 #SportsExcellence #IndiaPride
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 43
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1051