Home » राष्ट्रीय » Indian Railway Fare Hike: जानिये, आज से ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया, कितने घंटे पहले होगा रिजर्वेशन चार्ट

Indian Railway Fare Hike: जानिये, आज से ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया, कितने घंटे पहले होगा रिजर्वेशन चार्ट

traveling in indian railways
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: (Travelling by railways is expensive from today:) आज यानि एक जुलाई से ट्रेन से यात्रा करना महंगा हो गया है। रेलवे ने एसी और नॉन एसी क्लास के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। इससे लंबी दूरी की यात्रा महंगी हो गई है। अगर आप ट्रेन (Train) से यात्रा करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस किराए का आप पर कितना बोझ पड़ेगा। हम रेलवे के प्रमुख रूटों पर किराए में हुई बढ़ोतरी का ब्यौरा दे रहे हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा सकेंगे कि किराए में कितनी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं किस रूट पर रेल यात्रियों पर कितना बोझ पड़ेगा।

1200 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद

पूरे वित्त वर्ष में किराया वृद्धि से रेलवे को 1,100-1,200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की संभावना है। लेकिन चूंकि एक तिमाही पहले ही समाप्त हो चुकी है, इसलिए राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को इस वित्त वर्ष में यात्री खंड से 800 से लेकर 900 करोड़ तक का ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा राजस्व करीब 534 करोड़ रुपये एसी 3 श्रेणी से मिलने की उम्मीद है। इसके बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी की यात्रा से 458 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है।

railway fare hike
प्रतिकात्मक फोटो।

 

रेलवे किराया बढ़ोतरी: नान-एसी यात्री के लिए किराये में बढ़ोतरी

सामान्य (नान-एसी) श्रेणियों में बदलाव– नान-सबअर्बन ट्रेनें: सेकेंड क्लास (Second Class)
  • 500 किलोमीटर की यात्रा पर किराये में कोई बदलाव नहीं हुआ
  • 501 से लेकर 1500 किलोमीटर यात्रा में 5 रुपये की वृद्धि
  • 1501 से लेकर 2500 किलोमीटर यात्रा में 10 रूपये वृद्धि
  • 2501 से लेकर 3000 किलोमीटर यात्रा में 15 रुपये की वृद्धि
  • नोट: दूरी के अनुसार 0.5 पैसे प्रति/किमी बढ़ोतरी लागू

नान-AC मेल/एक्सप्रेस सेवाओं में किराया बढ़ोतरी: सेकेंड क्लास (Second Class)

प्रति/ किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी
  • स्लीपर क्लास (Sleeper Class): प्रति/ किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी
  • फर्स्ट क्लास (First Class): प्रति/किमी 1 पैसे अतिरिक्त शुल्क लगेगा

railway fare hike

8 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट (reservation chart)

अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट पहले तैयार किया जाएगा। अभी तक रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से करीब 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था, जिससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अपनी यात्रा योजना बदलने के लिए बहुत कम समय मिलता था। लेकिन आज यानी 1 जुलाई से रेलवे यह चार्ट ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले तैयार करेगा। इससे यात्रियों खासकर दूर-दराज और छोटे शहरों से आने वाले यात्रियों को अपने टिकट की स्थिति पहले से पता चल सकेगी और वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे।

तुरंत टिकट के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी

अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपकी पहचान पहले से सत्यापित होनी चाहिए। यानी आप IRCTC पर तत्काल टिकट तभी बुक कर पाएंगे जब आपकी पहचान आधार या डिजिलॉकर में अपलोड किए गए किसी वैध सरकारी दस्तावेज से पहले से सत्यापित होगी। जुलाई के अंत तक रेलवे ओटीपी के जरिए पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। इस बदलाव का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी रोकना है ताकि वास्तविक यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके। पहले सिर्फ आधार से सत्यापित लोगों को ही तत्काल टिकट मिलते थे, लेकिन अब डिजिलॉकर में मौजूद दूसरे सरकारी दस्तावेजों को भी मान्यता मिलेगी, जिससे नियम थोड़ा आसान हो गया है।

For More Latest news: https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़ें: Guidelines: जानिए- कांवड़ियों के लिए अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक में क्या गाइडलाइन हुई

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment