धाकड़ न्यूज: Terrorist Encounter in Jammu: जम्मू-कश्मीर के जिले उधमपुर में सुबह-सुबह कही दूर व पहाड़ी एरिया में बसंतगढ़ गहरे जंगलों में वीरवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ढेर कर दिया। जबकि बाकि बचे तीन आंतकी सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है। सुरक्षा बलों ने जो आतंकी मार गिराया है वह इस ग्रुप का लीडर बताया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से पूरे एरिया को घेर लिया है। और यह ऑपरेशन जारी कर रखा है। इन आतंकीयों के पास M-4 कार्बाइन जैसे तकनीकी हथियार हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जिला उधमपुर के घने जंगलों के क्षेत्र में शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के सर्च अभियान में सुरक्षा बलों की टीम ने अभियान जारी रखा है।
Terrorist Encounter in Jammu: अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरु होगी
सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकी तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरु हो रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बसंतगढ़ के घने जंगलों में आतंकियों की हलचल की पक्की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सुबह-सुबह घेराबंदी कर सर्च अभियान चालाया गया। सुबह करीब आठ बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच आमना-सामना हुआ।

इस अभियान को सेना ऑपरेशन बिहाली नाम दिया
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों के उपर गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर मोर्चा संभाला। इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी भी मारा गया। इस मुठभेड़ अभियान को सेना ने ऑपरेशन बिहाली नाम दिया। यह अभियान सेना व जम्मू-कश्मीर की पुलिस साथ मिलकर किया है।
इस सर्च अभियान में सेना पूरी ताकत के साथ जुटी है
सूत्रों की जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे तीन आतंकवादी है। इस अभियान में मठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों के द्वारा जल्द ही इन तीन आतंकी को ढेर करने की उम्मीद है। सुरक्षा बलों को अगल-अगल दिशाओं में भेजा जा चुका है। ताकि किसी भी तरह आतंकी बच के भागे नहीं।
लेकिन घने जंगल व पहाड़ पर धुंध व बरसात होने से अभियान में बाधा डाल रही है। हालांकि सुरक्षा बलों ने पूरी ताकत के साथ अभियान के साथ साथ चल रहे है। इस अभियान को लेकर लोकल प्रशासन व सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी और तालमेल बना हुआ है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN